लखनऊ: डीएम विशाख जी के निर्देशन में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 15.83 करोड़ की भूमि अतिक्रमण से मुक्त

लखनऊ, 5 जून 2025। जिलाधिकारी विशाख जी के सख्त निर्देशों पर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस अभियान के तहत तहसील सरोजनी नगर के ग्राम कल्ली पूरब में तालाब, बंजर, ग्राम समाज और ऊसर भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
अभियान का नेतृत्व उपजिलाधिकारी डॉ. सचिन वर्मा और तहसीलदार श्रीमती आकृति श्रीवास्तव ने किया। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माण हटाया गया, जिससे कुल 15 करोड़ 83 लाख रुपये बाजार मूल्य की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।
कार्रवाई के मुख्य बिंदु:
- स्थान: ग्राम कल्ली पूरब, तहसील सरोजनी नगर, लखनऊ
- मुक्त कराई गई भूमि: तालाब, बंजर, ग्राम समाज एवं ऊसर भूमि
- बाजार मूल्य: ₹15.83 करोड़
- कार्रवाई में सहयोगी: तहसील प्रशासन, पुलिस बल, जेसीबी मशीनें
- नेतृत्व में अधिकारी: उपजिलाधिकारी डॉ. सचिन वर्मा, तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव
यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के क्रम में की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध प्लाटिंग या कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आगामी दिनों में भी ऐसे अभियान और तेज़ किए जाएंगे।



