लखनऊ: मुठभेड़ के दौरान 8 बदमाश गिरफ्तार, महिला गैंग मेंबर भी शामिल – पुलिस कमिश्नरेट को बड़ी सफलता

लखनऊ, 20 जून।
राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट को बड़ी सफलता मिली है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के निर्देशन और एसीपी गाजीपुर अनिंदय विक्रम सिंह के नेतृत्व में गाजीपुर पुलिस व क्राइम टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला गैंग मेंबर भी शामिल है।

माल के बंटवारे के दौरान हुई मुठभेड़
पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ उस समय हुई जब बदमाश गिरोह आपस में लूट के माल का बंटवारा कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और मौके पर पहुंचते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने सभी को काबू में कर गिरफ्तार कर लिया।

क्राइम टीम और गाजीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
-
यह कार्रवाई गाजीपुर थाना क्षेत्र में हुई।
-
क्राइम ब्रांच और गाजीपुर पुलिस की टीम ने मिलकर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया।
-
गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध हथियार, लूट का माल और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
डीसीपी पूर्वी ने किया खुलासा
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना का खुलासा किया और बताया कि गिरफ्तार बदमाश लखनऊ व आसपास के जिलों में लूट, चोरी और नकबजनी जैसी वारदातों में शामिल रहे हैं।
पुलिस अब इनके क्राइम रिकॉर्ड व नेटवर्क की जांच कर रही है।
महिला अपराधी की भूमिका पर भी जांच
गिरफ्तार महिला बदमाश की भूमिका भी अहम मानी जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह सिर्फ माल की डिलीवरी करती थी या वारदातों में सीधे तौर पर शामिल थी।



