अपराध
कन्नौज : गैंगस्टर कमल मिश्रा पुलिस के हत्थे, मैनपुरी में दर्ज हैं 18 मुकदमे

कन्नौज: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सटीक सूचना पर छिबरामऊ पुलिस ने गैंगस्टर कमल मिश्रा को अंजनी गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार किया है।
कमल मिश्रा एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ मैनपुरी जिले में 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मामला पंजीकृत है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
छिबरामऊ के एसआई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब गेस्ट हाउस के पास दबिश दी तो कमल मिश्रा को रंगे हाथों दबोच लिया गया। अब उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों और आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस कार्रवाई के लिए बधाई दी है और कहा है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

