लखनऊ : अवध शिल्पग्राम में आम महोत्सव का आयोजन, सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करेंगे केशव मौर्य

लखनऊ: राजधानी के अवध शिल्पग्राम में आयोजित आम महोत्सव में सांस्कृतिक रंगों की बौछार होने जा रही है। इस महोत्सव का विशेष आकर्षण आज शाम 7 बजे आयोजित सांस्कृतिक संध्या होगी, जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे।
इस संध्या में मशहूर कवि और वक्ता डॉ. कुमार विश्वास अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को और भी खास बनाएंगे। बड़ी संख्या में आम्रप्रेमी दर्शकों और साहित्य प्रेमियों के शामिल होने की संभावना है।
आम महोत्सव का उद्देश्य उत्तर प्रदेश की आम प्रजातियों को प्रोत्साहित करना, किसानों को मंच देना और सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम स्थल को आम की विभिन्न प्रजातियों और पारंपरिक हस्तशिल्पों से सजाया गया है।
आम और कविता की इस अनूठी शाम का अनुभव राजधानीवासियों के लिए यादगार बनने वाला है।